Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » नए कोच की देखरेख में हॉकी का अभ्यास शिविर शुरू

नए कोच की देखरेख में हॉकी का अभ्यास शिविर शुरू

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। नए कोच पॉल वान ऐस के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अभ्यास शिविर मंगलवार से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया। यह शिविर दो अप्रैल तक चलेगा।

मलेशिया में होने वाले 24वें सुल्तान अजलान शाह कप की तैयारियों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें संभावित 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट 5 से 12 अप्रैल के बीच खेला जाना है।

हॉकी इंडिया (एचआई) के हाई परफॉर्मेस डायरेक्टर रोएलांट ओल्टमैंस के अनुसार, “सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। पिछले टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के कारण उनका मनोबल भी बढ़ा हुआ जहां उन्होंने यह साबित किया कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। यह शिविर खिलाड़ियों को उनकी कमियों को दूर करने में मदद करेगी।”

संभावित 32 खिलाड़ी :

गोलकीपर : पी. आर. श्रीजेश, हरजोत सिंह, सुशांत तिर्की।

डिफेंडर : गुरबाज सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, वी. आर. रघुनाथ, विरेंद्र लाकड़ा, गुरमेल सिंह, गुरजिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, विक्रम कांठ, कोथाजीत सिंह, हरबीर सिंह संधू।

मिडफील्डर : एस. के. उथप्पा, धर्मवीर सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगुजाम, सरदार सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह, देविंद्र वल्मिकी, विकास पिल्लै, जसजीत सिंह।

फॉरवर्ड : निकिन थिमैय्या, नितिन थिमैय्या, एस. वी. सुनील, मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, अफान यूसुफ, युवराज वाल्मिकी, तलविंदर सिंह, ललित उपाध्याय।

नए कोच की देखरेख में हॉकी का अभ्यास शिविर शुरू Reviewed by on . नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। नए कोच पॉल वान ऐस के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अभ्यास शिविर मंगलवार से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया। य नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। नए कोच पॉल वान ऐस के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अभ्यास शिविर मंगलवार से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शुरू हो गया। य Rating:
scroll to top