कैनबेरा, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के एक मंत्री ने मंगलवार को कहा कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के मार्गदर्शन में समलिंगी विवाह को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को रफ्तार मिलेगी।
एबीसी की रपट के मुताबिक, समलिंगी विवाह के एक अभियानकर्ता वॉरेन एनटेस्क ने कहा कि जनता अब इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी।
टर्नबुल ने सत्ता में आने के बाद से ही स्वीकार किया था कि वर्तमान सरकारी नीतियों को जारी रखा जाएगा और अगले चुनाव के बाद इस मुद्दे पर राष्ट्रीय मतदान कराया जाएगा।
एनटेस्क, जिन्होंने वर्ष के प्रारम्भ में संसद में एक समलिंगी विवाह विधेयक पेश किया था, ने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि जनमत संग्रह के विवादित पक्ष पर जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।