दिल्ली-नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले महीने मची भगदड़ हादसे पर केंद्र सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. भारतीय रेलवे ने मामले की जांच के बाद दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह का तबादला कर दिया है. अब उनकी जगह उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी पुष्पेश आर. त्रिपाठी को नया डीआरएम नियुक्त किया गया है.
सुखविंदर सिंह की नई पोस्टिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. रेलवे प्रशासन इस मामले में लगातार सुधारात्मक कदम उठा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे.