आगरा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के एकदिवसीय और टी-20 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आगरा स्थित पैरा प्रशिक्षण स्कूल (पीटीएस) में पैरा ग्लाइडिंग तथा स्काई डाइविंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। धौनी का यहां प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ था और यह अगले 15 दिनों तक जारी रहेगा।
अधिकारियों के मुताबिक, सुबह चार बजे उठना, मेस का भोजन खाना और शाम को फौजियों के साथ परेड करना धौनी की लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन चुका है।
आगरा स्थित पीटीएस पहुंचते ही गुरुवार को उनका प्रशिक्षण शुरू हो गया। धौनी शुक्रवार सुबह चार बजे उठते ही फौजियों के साथ ग्राउंड पर पहुंच गए।
ज्ञात हो कि सेना ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दे रखी है। प्रशिक्षण के दौरान वह आर्मी की ही वर्दी पहन रहे हैं।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि धौनी ने शुक्रवार को वायु विहार स्थित पैरा पीटीएस में ग्राउंड प्रशिक्षण लिया। स्कूल प्रशिक्षक ने उन्हें वार्मअप, बंजी जंपिंग के मानक, हवाई जहाज, हवा के दबाव आदि की जानकारी दी गई।
धौनी को जंपिंग की पोजीशन, रोल करने के तरीके के बारे में बताया गया। ग्राउंड प्रशिक्षण के बाद धौनी को हवाई प्रशिक्षण कराई जाएगी।
ग्रुप कैप्टन और रक्षा मंत्रालय (इलाहाबाद) के जनसंपर्क अधिकारी बी.बी. पांडे ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल धौनी को बंजी जंपिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कठिन है। प्रशिक्षण में पैराशूट के अलावा अन्य चीजों की भी जानकारियां भी दी जाएंगी।