हेमिल्टन, 10 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 के ग्रुप-बी में मंगलवार को आयरलैंड पर मिली आठ विकेट की जीत के साथ ही भारतीय कप्तान महेंद्र धौनी एक और उपलब्धि अपने नाम करने में कामयाब रहे।
धौनी एकदिवसीय प्रारूप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए। वर्ष 2007 में एकदिवसीय टीम की कमान संभालने वाले धौनी अब तक कुल 175 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। इसमें 98 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 62 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे पायदान पर मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं, जिन्होंने 174 मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और बतौर कप्तान 90 मैचों में जीत हासिल की। वैसे अजहर के नाम 98 मैचों में लगातार कप्तानी करने का भारतीय रिकार्ड है। धौनी ने बिना ब्रेक के 69 मैचों में कप्तानी की है।
सौरव गांगुली ने 146 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें 76 मैचों में टीम जीतने में सफल रही है। राहुल द्रविड (79) और कपिल देव (74) क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 73 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की और वह छठे स्थान पर हैं।
वैसे, सबसे अधिक मैचों में कप्तानी का विश्व रिकार्ड आस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग (230) के नाम है। धौनी इस सूची में पोंटिग, न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (218), श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा (193) और एलन बार्डर (178) के बाद पांचवें स्थान पर हैं।