नई दिल्ली, 18 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खेलों की अहमियत पर बल देते हुए कहा कि जीवन में खेलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
सुशांत ने नई दिल्ली मेंएनडीटीवी इंडिया के विशेष कार्यक्रम ‘यूथ फॉर चेंज’ में हिस्सा लेने के दौरान कहा कि फिल्म धौनी करने के बाद खेल और खिलाड़ियों के प्रति उनका नजरिया बदला है।
उन्होंने कहा, “हम घर-बैठकर बड़ी आसानी से मैच देखते हुए खिलाड़ियों की आलोचना कर देते हैं, लेकिन मैंने उस एक किरदार को निभाया है और मैं जानता हूं कि खेल के दौरान खिलाड़ियों पर कितना दबाव होता है।”
सुशांत ने बताया, “मैंने यह फिल्म इसलिए नहीं की, क्योंकि यह धौनी के जीवन पर बनी है, बल्कि धौनी के जीवन की कहानी काफी रोचक एवं संघर्षपूर्ण है।”
सुशांत कहते हैं, “मेरी बड़ी बहन राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी रह चुकी हैं, लेकिन मैं क्रिकेट में काफी पीछे था। यहां तक कि स्कूल की क्रिकेट टीम तक में मेरा चयन नहीं हुआ, लेकिन इस फिल्म के जरिए मैंने क्रिकेट खेलने की सारी कसर पूरी कर ली है।”
सुशांत की फिल्म ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज हो रही है।