नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)। नेपाल के वाणिज्य मंत्री सुनील बहादुर थापा ने मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान से मुलाकात की।
प्रधान ने भरोसा दिलाया कि नेपाल को निर्बाध और पर्याप्त मात्रा में एलपीजी की आपूर्ति की जाएगी। प्रधान ने नेपाल के अनुरोध पर एक भारतीय तकनीकी दल भेजने पर भी सहमति व्यक्त की। यह दल भारत से नेपाल के बीच एलपीजी और प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए व्यवहार्यता का अध्ययन करेगा।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने सभी वर्तमान क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने और तेल और गैस क्षेत्र में सहयोग के नए अवसर खोजने पर भी सहमति जताई।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।