चेन्नई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने धर्मपुरी-मोराप्पुर रेलवे लाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है। पीएमके नेता अंबुमणि रामदॉस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
धर्मपुरी लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि रामदॉस ने एक बयान में कहा, “रेल मंत्रालय ने धर्मपुरी और मोराप्पुर के बीच 36 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को मंजूरी प्रदान कर दी है। निर्माण का काम जल्द शुरू होगा।”
यह मंजूरी उस वक्त प्रदान की गई है, जब लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा और एआईएडीएमके, दोनों पीएमके को चुनावी सहयोगी बनाना चाहती हैं।
रामदॉस ने कहा कि प्रस्तावित लाइन के माध्यम से धर्मपुरी को चेन्नई से जोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने इस परियोजना को संयुक्त उद्यम के माध्यम से लागू करने या खर्च का 50 फीसदी साझा करने से इनकार कर दिया था।
रामदॉस के मुताबिक, इस मार्ग पर ब्रिटिश काल के दौरान नैरो गेज पर ट्रेनें चला करती थीं।