चेन्नई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार प्रभु सोलोमन अभिनेता धनुष की मौजूदगी वाली फिल्म का निर्देशन करेंगे। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है। यह बड़े बजट की फिल्म बताई गई है।
प्रभु की पिछली तमिल फिल्म ‘कायल’ असफल रही थी।
एक बयान में कहा गया है कि फिल्म निर्माण कंपनी सत्य ज्योति फिल्म्स के टी.जी. त्यागराजन उनकी आगामी फिल्म के लिए सोलोमन व धनुष के एकजुट होने की घोषणा करके खुश हैं। यह बड़े बजट वाली मारधाड़ से भरपूर फिल्म होगी, जो हर उम्र के दर्शकों को भाएगी।
फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन जल्द होगा।
धनुष को फिलहाल अपनी हिंदी फिल्म ‘शमिताभ’ व तमिल फिल्म ‘अनेगन’ की रिलीज का इंतजार है, जो क्रमश: छह व 13 फरवरी को रिलीज होनी हैं।