मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता प्रशांत गुप्ता को राजनीतिक फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ में अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। यह फिल्म देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लालबहादुर शास्त्री के 1966 में रहस्यमय परिस्थिति में निधन की सच्ची घटना पर आधारित है।
राजनीतिक हित साधने में काम आने लायक बनी इस फिल्म में भूमिका निभानेवाले प्रशांत शास्त्री के बारे में कितना जानते हैं? इस सवाल पर उन्होंने आईएएनएस से कहा, “सच तो यह है कि मैं अमेरिका में रहता हूं और वहीं मैंने पढ़ाई भी पूरी की। जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी के अलावा अन्य भारतीय राजनेताओं के बारे मैं ज्यादा नहीं जानता। शास्त्री जी की कहानी मेरी आंखें खोलनेवाली साबित होंगी।”
इस फिल्म में प्रशांत ने विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में एक ऐसे युवा राजनेता का किरदार निभाया है, जो शास्त्री के निधन की जांच फिर से कराने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करता है।
अभिनेता ने कहा, “मेरे किरदार की सभी प्रतिक्रियाएं ये दर्शाती हैं कि पुरानी फाइलें खुलवाने से आज के नेता किस कदर डरते हैं। सोनिया गांधी हों या राहुल गांधी, वे सच को सामने लाए जाने का विरोध करते हैं। मगर वहीं एक चाय बेचनेवाला प्रधानमंत्री बनता है और उनकी पार्टी के घोटालों का खुलासा करता है। .. मेरा किरदार भी जांच का विरोध करता है, क्योंकि उसे डर है कि वह जिस पार्टी का प्रतिनिधित्व करता है, उसकी छवि को नुकसान पहुंचेगा।”
‘द ताशकंद फाइल्स’ में नसीरुद्दीन शाह, मिथुन चक्रवर्ती, श्वेता बसु प्रसाद, पल्लवी जोशी और पंकज त्रिपाठी ने भी अभिनय किया है।