सियोल, 5 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में अमेरिका के राजदूत मार्क लिपर्ट पर सशस्त्र हमलों ने गुरुवार को हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।
सीएनएन की रपट के अनुसार, लिपर्ट पर हमला राजधानी सियोल में उस वक्त हुआ, जब वह गुरुवार को मध्य सियोल स्थित सिजोंग कल्चरल इंस्टीट्यूट में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे।
सीएनएन की रपट के अनुसार, हमले के बाद राजनयिक का बांया हाथ खून से लथपथ देखा गया।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने रेजर से लिपर्ट की कलाई और चेहरे पर वार किया था।
हमले के बाद आनन-फानन में लिपर्ट को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी जान खतरे से बाहर बताई गई।
कोरिया काउंसिल फॉर रिकाउंसिलेशन एंड कोऑपरेशन के प्रवक्ता किम यंग-मान ने सुरक्षा व्यवस्था में चूक के लिए माफी मांगी है।
उधर, अमेरिका में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मेरी हर्फ ने भी लिपर्ट पर हुए हमले की पुष्टि की और कहा कि दक्षिण कोरिया स्थित अमेरिका का दूतावास इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में है।
लिपर्ट अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के करीबी मित्र माने जाते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता बेर्नादेत मीहार ने बताया कि ओबामा ने लिपर्ट को फोन कर उनका हाल-चाल पूछा और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।