लखनऊ, 3 सितंबर (आईएएनएस)। लखनऊ के गोमती नगर स्थित यूनिवर्सल बुक सेलर मंे उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री अभिषेक मिश्रा ने ‘द इक्वेशन आफ सक्सेस’ पुस्तक का विमोचन किया। साधारण बातचीत की शैली में लिखी गई यह किताब छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी।
इस पुस्तक के लेखक एवं कैट गुरु अरुण शर्मा ने 7 क्रमिक चरणों में सफलता प्राप्त करने की प्रक्रिया को विभाजित किया है, जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता हैं और अपने जीवन में लागू कर सकता है। यह किताब उस संदर्भ में है कि जब आप अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करें तो आपको क्या करना चाहिए।
अरुण शर्मा पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है। इन्होंने सन् 1995 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर से मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इन्होंने 13 बार कैट की परीक्षा पास कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।