लॉस एंजेलिस, 26 दिसम्बर – हैकिंग की वजह से चर्चा में आई फिल्म ‘द इंटरव्यू’ को इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया गया है, जिसके बाद से 24 घंटे के भीतर दुनियाभर में नौ लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने इसे डाउनलोड किया। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की यह फिल्म बुधवार को गूगल प्ले, यूट्यूब मूवीज, माइक्रोसॉफ्ट के एक्सबॉक्स वीडियो तथा इसकी अपनी वेबसाइट ‘सीदइंटरव्यू डॉट कॉम’ पर जारी की गई। इसके लिए किराये की कीमत 5.99 डॉलर और खरीद की कीमत 14.99 डॉलर तय की गई थी।
वेरायटी डॉट कॉम ने पाइरेसी पर नजर रखने वाली कंपनी एक्सिपियो के आंकड़ों का जिक्र करते हुए लिखा है कि ‘द इंटरव्यू’ फिल्म को 24 घंटे के भीतर नौ लाख चार हजार 237 उपभोक्ताओं ने डाउनलोड किया।
फिल्म को इंटरनेट पर सिर्फ अमेरिका में रिलीज किया गया, लेकिन इसे लेकर उत्सुकता की वजह से दुनियाभर में पाइरेसी के जरिये लोग इसे देख रहे हैं।
सोनी की यह फिल्म हैक कर ली गई थी। अमेरिका की सरकार ने उत्तर कोरिया पर इसे हैक करने का आरोप लगाया है।
इस हास्य फिल्म में जेम्स फ्रैंको तथा सेठ रोजेन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की कहानी उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन की अमेरिका द्वारा हत्या कराए जाने की काल्पनिक साजिश के इर्द-गिर्द घूमती है।