चटगांव, 20 जुलाई (आईएएनएस)। लगातार चार एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीतकर शानदार फॉर्म में चल रही बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कोच चंडिका हाथुरुसिंहा ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में बांग्लादेश के सामने असली चुनौती दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज होंगे।
बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हरा दिया और अब वे दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे, जिसका पहला मैच मंगलवार से शुरू हो रहा है।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार हाथुरुसिंहा ने सोमवार को कहा, “हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती उनके गेंदबाज होंगे। उनके पास टेस्ट क्रिकेट में विश्व स्तर के गेंदबाज हैं।”
उन्होंने कहा, “उनके तेज गेंदबाजों से हमारे बल्लेबाज कैसे निपटते हैं, यह मैच परिणाम के लिए सबसे अहम होगा। हमें अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा। हमारे पास भी हालांकि इमरुल कायेस, तमीम इकबाल और मोमिनुल हक के रूप में विश्व स्तर के बल्लेबाज हैं।”
हाथुरुसिंहा ने आगे कहा, “उसके बाद हमारे पास मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन भी हैं। लेकिन हमारे सामने दुनिया की सर्वोच्च वरीय टीम है।”
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका जहां शीर्ष पर है, वहीं बांग्लादेश, जिम्बाब्वे से एक स्थान ऊपर नौवें पायदान पर है।