चेन्नई, 8 मई (आईएएनएस)। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) ने बुधवार को निर्वाचन आयोग से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वोटर वेरिफाएड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों के थेनी व इरोड में मंगलवार को संदिग्ध स्थानांतरण को लेकर स्पष्टीकरण मांगा।
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे एक पत्र में द्रमुक संगठन सचिव व सांसद आर.एस.भारती ने मशीनों के स्थानांतरण के उद्देश्य के बारे में भी पूछा।
भारती के अनुसार, कोयंबटूर से थेनी में तहसीलदार के कार्यालय में करीब 50 ईवीएम बिना उम्मीदवारों को सूचित किए लाया गया। ये उम्मीदवार थेनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से मुकाबले में थे और ये पेरियाकुलम व अंडिपट्टी विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनावों में मैदान में हैं।
उन्होंने कहा कि यहां तक जिला कलेक्टर या तहसीलदार कार्यालय में मौजूद अधिकारी भी ईवीएम के आवागमन को लेकर स्पष्टीकरण देने में सक्षम नहीं हैं। इससे मंगलवार देर रात की गतिविधि को लेकर निर्वाचन आयोग पर संदेह पैदा हुआ है।
भारती ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से कहा कि ईवीएम को निर्वाचन आयोग के आदेश पर स्थानांतरित किया गया। निर्वाचन आयोग कुछ मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की उम्मीद कर रहा है, और 20 वीवीपैट को भी इरोड भेजा गया।
भारती ने कहा, “यह जानकारी नहीं है कि किसके अनुरोध पर पुनर्मतदान की प्रक्रिया हो रही है। वास्तव में धर्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र में पप्पिरेडिपट्टी में 10 मतदान केंद्रों में फिर से मतदान के लिए हमारी द्रमुक पार्टी द्वारा किए गए अनुरोध पर चुनाव आयोग द्वारा कोई सकारात्मक आदेश नहीं दिया गया है।”