दिल्ली- बुलेट ट्रेन का चुनावी वादा पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने गरीबों के खून-पसीने की कमाई से कर्ज भरते हुए भारत को कर्जदार बना कर अमीरों को बुलेट ट्रेन में सफ़र करवाने की योजना पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.जापानी प्रधानमन्त्री और भारत के प्रधान मंत्री ने यह तूफानी सौदा कर लिया है.मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन 350 किमी/घंटा की अधिकतम गति से चलेगी.इसकी अनुमानित लागत 98,805 करोड़ रुपए है, जिसमें 2017 से 2023 के बीच सात साल के निर्माण काल के दौरान मूल्य और ब्याज वृद्धि भी शामिल है. इस दौरान जापान रेलों, ट्रेनों और संचालन प्रणाली तक सभी तरह के उपकरण उपलब्ध करवाएगा.
जापान हमें कर्ज दे रहा है 96000 करोड रुपये
ब्याज की अदायगी सालाना 0.5% ब्याज दर से 480 करोड सालाना
असल की प्रति साल अदायगी 50 साल के लिये 1980 करोड सालाना
कुल अदायगी 2460 करोड सालाना
अब कमाई देखें
यदि प्रतिदिन 5 रेक चलते हैं और यदि हर रेक में 500 सीटें हो(जो कि सामान्य तरह से होती हैं)
और बेसिक कीमत हवाई जहाज की 1699 (Make my trip से लिया गया है) हो तो कुल कमाई एक साल की होगी;
5 रेक X 500 सीटें X 365 दिन X 1699 रुप्ये = 155.0337500 करोड मान लीजीये 155 करोड रुप्ये
इसमें 40% खर्चे और मेंटेनेंस के मतलब कुल कमाई
155 करोड – 62 करोड = 93 करोड
खुल देनदारी 2460 करोड सालाना और कमाई 93 करोड
कुल घाटा 2367 करोड रुपये
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भारत ने सुखोई फाइटर जेट से ‘गौरव’ का किया सफल परीक्षण
- » अशोकनगर में बोले प्रधानमंत्री मोदी,सेवा की भावना सरकार की नीति और निष्ठा
- » MP: खरगोन में पूर्व छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल को बेरहमी से पीटा
- » जबलपुर के सोमती नदी में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, चार लोगों की मौत
- » डिजिटल डेटा प्रोटेक्शन कानून के खिलाफ विपक्ष लामबंद
- » भारत लाया गया मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा
- » उप्र;50 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- » नई दिल्ली। एयर इंडिया के यात्री विमानों में दुर्व्यवहार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने की एक और घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। यह विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था। एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक यह घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है। मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए थे। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया। एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
- » बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शर्मनाक कांड, नशे में धुत यात्री ने दूसरे पैसेंजर पर किया पेशाब
- » बंगाल शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप के लिए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र