यूक्रेनी सेना की वेबसाइट में खबर दी गयी कि रूसी पत्रकारों पर एक यूक्रेनी चेकपोइंट के काम के बारे में जानकारी जमा करने का शक किया जाता है।
कैमरा मैन अंद्रेई सुशेन्कोव और साउंड इंजीनियर अंतोन मालिशेव की यूक्रेन यात्रा का औपचारिक उद्देश्य राष्ट्रपति प्योत्र पोरोशेन्को के शपथ ग्रहण समारोह पर प्रकाश डालना था। एक दिन पहले मालूम हो गया कि टीवी चैनल ज़्वेज़दा के पत्रकार स्लाव्यांस्क के निकट स्थित बस्ति बिल्बासोव्का के इलाके में सेना द्वारा गिरफ्तार किये गये।
शनिवार को रूस के विदेश मंत्रालय ने मांग की कि रूसी पत्रकारों को तूरंत ही मुक्त किया जाये। उसने पत्रकारों के साथ यूक्रेनी अधिकारियों के ऐसे व्यवहार की कड़ी निन्दा की। यह पिछले समय में यूक्रेन में रूसी पत्रकारों के लापता हो जाने की पहली घटना नहीं है।
और पढ़ें: http://hindi.ruvr.ru/news/2014_06_07/273279314/