लाहौर, 19 अगस्त (आईएएनएस)। लाहौर के एक अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से दायर दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए बुधवार को पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सरफराज नवाज और आमिर सोहैल पर पीसीबी और उसके पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के खिलाफ कुछ भी बोलने से रोक लगा दी।
पीसीबी की गवर्निग बॉडी ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सोहैल और सरफराज पीसीबी और एक्जिक्यूटिव कमिटी के चेयरमैन रह चुके सेठी के खिलाफ पिछले कुछ समय से अपमानजनक टिप्पणियां करते रहे हैं।
दोनों पूर्व खिलाड़ियों को कानूनी नोटिस जारी कर उनसे पीसीबी और सेठी के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां करने से मना किया गया है और अब तक की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने के लिए कहा गया था।
लेकिन इन कानूनी नोटिसों के बावजूद दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी और सेठी के खिलाफ मीडिया में बोलना जारी रखा।
इसके बाद सेठी ने दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कीं, जिसमें उन पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया गया है।