नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडिया गोल्फ एंड टर्फ एक्सपो (आईजीटीई) का आठवां संस्करण शुक्रवार से यहां त्यागराज स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
दक्षिण एशिया के इस सबसे बड़े दो दिवसीय एक्सपो शुक्रवार से शुरू होकर शनिवार तक चलेगी। इसमें करीब 60 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ क्लब हिस्सा लेंगे।
प्रदर्शनी में गोल्फ के विभिन्न पहलुओं और देश की अर्थव्यवस्था में इसका योगदान पर चर्चा किया जाएगा।
आईजीटीई का आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में 500 से अधिक प्रतिनिधि ग्लोबल गोल्फ इंडस्ट्री का प्रमिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा 60 से अधिक भारतीय गोल्फ क्लब ने इस वार्षिक आईजीटीई में भाग लेने की अपनी पुष्टि कर दी है।
भारत के स्टार गोल्फर गगनजीत भुल्लर कार्यक्रम के दूसरे दिन गोल्फ पर अपने विचार रखेंगे।