इस विस्फोट में 13 जवानों की मौत हो गई थी।
द गार्डियन के मुताबिक, कायसेरी में एक विश्वविद्यालय के पास हुए विस्फोट में एक सार्वजनिक बस को निशाना बनाया गया था जिसमें 55 लोग घायल हुए थे।
एर्दोगन ने जारी बयान में कहा कि शनिवार को हुए हमले में पीकेके के आतंकवादी जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन तुर्की पर मिलकर हमला कर रहे हैं।
एर्दोगन के बयान के बाद प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को कायसेरी और अन्य स्थानों पर कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के स्थानीय मुख्यालय में तोड़फोड़ की।
तुर्की में पहला विस्फोट एरकियेस विश्वविद्याल के प्रवेश द्वार पर किया गया जबकि दूसरा विस्फोट जवानों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर किया गया।