Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » दोबारा से खुला लिंट कैफे

दोबारा से खुला लिंट कैफे

सिडनी, 20 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी का लिंट कैफे शुक्रवार को एक बार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जहां एक इस्लामिक कट्टरपंथी बंदूकधारी ने पिछले साल दिसंबर के मध्य में 18 लोगों को बंधक बना लिया था। उस घटना के बाद से ही यह कैफे बंद था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैफे में धातु के दो स्मारक स्थापित किए गए हैं जो कैफे के प्रबंधक टोरी जॉनसन और पेशे से वकील कैटरीना डॉसन को समर्पित किए गए हैं, जिनकी बंधकों को मुक्त कराने की पुलिस की कार्रवाई के दौरान जान चली गई थी। कैफे में टोरी और कैटरीना के साथ 16 अन्य लोगों को भी बंधक बनाया गया था।

न्यू साउथ वेल्स प्रशासन के प्रमुख माइकल बेयर्ड उद्घाटन से पहले कैफे में गए और जोएल हेरात सहित वहां के अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। जोएल हेरात उस कर्मचारियों में शामिल हैं, जिन्हें बंदूकधारी ने बंधक बना लिया था।

सिडनी में बंधक बनाने की इस घटना ने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया था।

दोबारा से खुला लिंट कैफे Reviewed by on . सिडनी, 20 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी का लिंट कैफे शुक्रवार को एक बार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जहां एक इस्लामिक कट्टरपंथी बंदूकधारी ने पिछले साल दिसंबर के म सिडनी, 20 मार्च (आईएएनएस)। सिडनी का लिंट कैफे शुक्रवार को एक बार फिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया, जहां एक इस्लामिक कट्टरपंथी बंदूकधारी ने पिछले साल दिसंबर के म Rating:
scroll to top