देहरादून, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों, विशेषकर देहरादून और नैनीताल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना है। यह जानकारी मौसम विभाग के अधिकारी ने मंगलवार को दी।
भारी बारिश के कारण बादल फटना और भूस्खलन राज्य के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर नुकसान और लोगों की मौत का कारण रहा है।
भूस्खलन के चलते राज्य में 50 से अधिक सड़कों का अवरुद्ध हो जाना कस्बों और गांवों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
चार धाम- गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले मार्ग भी भूस्खलन से प्रभावित हैं, जिसके चलते हर साल तीर्थ यात्रा पर जाने वाले लाखों लोगों को अवरोध का सामना करना पड़ता है।