Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » देश में बनेगा पहला हाथी अभयारण्य

देश में बनेगा पहला हाथी अभयारण्य

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरू के पास भारत का पहला हाथी अभयारण्य बनाया जाएगा। जल्द ही इसके लिए बन्नेरघट्टा जैव उद्यान में बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

पशुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली एक संस्था ‘पेटा’ (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पेटा और कर्नाटक के बन्नेरघट्टा जैव उद्यान ने साथ मिलकर 49.5 हेक्टेयर के क्षेत्र में अभयारण्य बनाने का फैसला लिया है। इसके चारों ओर सौर उर्जा से चलने वाली बाड़ लगाई जाएगी।

पेटा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, जैव उद्यान के भीतर अभयारण्य बनाने से हाथी चारों ओर स्वतंत्र होकर घूम सकेंगे, तालाबों में नहा सकेंगे और जंजीरों के बंधन से मुक्त होकर एक दूसरे से मेलजोल रख सकेंगे।

देश में बनेगा पहला हाथी अभयारण्य Reviewed by on . नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरू के पास भारत का पहला हाथी अभयारण्य बनाया जाएगा। जल्द ही इसके लिए बन्नेरघट्टा जैव उद्यान में बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिय नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बेंगलुरू के पास भारत का पहला हाथी अभयारण्य बनाया जाएगा। जल्द ही इसके लिए बन्नेरघट्टा जैव उद्यान में बाड़ लगाने का काम शुरू कर दिय Rating:
scroll to top