देश में 225 सदस्यों वाले संसद तथा सरकार का निर्वाचन करने के लिए भारी तादाद में मतदान करने वाले मतदाताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ युनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) को विपक्षी युनाइटेड पीपुल्स फ्रीडम अलायंस (यूपीएफए) की तुलना में अधिक मत मिले हैं। यूपीएफए के मुख्य उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ से राजधानी कोलंबो में एक मतदान केंद्र के बाहर एक मतदाता ने आर.डिसिल्वा ने कहा, “यूएनपी को बीते आठ महीने के दौरान सुशासन से बढ़त मिली है। सरकार कुछ कर रही है और हम इससे खुश हैं।”
एक अन्य मतदाता जे.लक्ष्मण ने कहा, “हमने मतदान किया है और हम आर्थिक स्थिरता तथा आजादी चाहते हैं, चाहे कोई भी जीते।”
विक्रमसिंघे के नेतृत्व में श्रीलंका के नवगठित गठबंधन युनाइटेड नेशनल फ्रंट (यूएनएफ) ने भ्रष्टााचार मिटाने तथा आगामी 60 महीनों में देश का फिर से विकास करने का वादा किया है। पार्टी ने राजपक्षे को हराने तथा अपने सुशासन के संकल्प के तहत एक स्थिर सरकार देने का वाद किया था।
मंगलवार को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।