इस्लामाबाद, 5 जून (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश को बचाने और लोगों के कष्ट दूर करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान को तत्काल हटाने का आवाह्न किया है।
पूर्व राष्ट्रपति ने मंगलवार को दौलतपुर में इफ्तार दावत के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “प्रधानमंत्री को अगर जल्द नहीं हटाया गया, तो वे देश को वहां ले जाएंगे जहां हम भी देश को नहीं चला सकेंगे।”
समाचार पत्र डॉन ने जरदारी के हवाले से कहा, “मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं, लेकिन वर्तमान सरकार को जरूर हटाना चाहिए। अन्यथा, ज्यादातर लोगों का जीवन नरक बन जाएगा।”
उन्होंने इसके बाद कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ईद के बाद अपना घोषणापत्र जारी करेगी और अपनी योजनाओं की घोषणा करेगी जो अंत के शुरुआत का संकेत होगा।