फिक्की की महिला विंग को संबोधित करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास के लिए पश्चिम बंगाल का विकास आवश्यक है।
फिक्की की महिला विंग को संबोधित करने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री आज पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों पर अपना जादू चलाने की तैयारी में हैं। मोदी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ भी बैठक करेंगे।
इससे पूर्व आज सुबह उन्होंने पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन किए। लंबे समय के बाद सोमवार देर शाम कोलकाता पहुंचे मोदी आज बेलूर मठ भी जाएंगे, जो स्वामी विवेकानंद से जुड़ा है। शाम को वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचने पर उन्होंने कहा कि वह यहां काफी लंबे अंतराल के बाद आए हैं। यहां आकर उनकी वहीं पुरानी स्मृतियां एक बार फिर से ताजा हो गई हैं। कल जिस वक्त मोदी ने कोलकाता में कदम रखा, उससे कुछ समय पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के लिए वहां से निकल गई। माना जा रहा है कि आज होने वाली उद्योगपतियों की बैठक में ममता के करीबी उद्योगपति नदारद रह सकते हैं।
मोदी कोलकाता में लगातार कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पांच सितारा होटल में बंगाल के उद्योग जगत से जुड़े करीब आठ सौ प्रतिनिधियों के समक्ष गुजरात के औद्योगिक विकास मॉडल प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स, इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स और एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनिंदा प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।
पश्चिम बंगाल के लिए दिल्ली में जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हक व न्याय मांग रही होंगी, उसी वक्त कोलकाता में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश करेंगे।
कोलकाता में मोदी बंगाल के उद्योगपतियों को सिर्फ गुजरात के बारे में ही नहीं बताएंगे, बल्कि निवेश के लिए भी आमंत्रित करेंगे। मंगलवार को मोदी तीन औद्योगिक व वाणिज्यिक संगठनों के चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ अलग-अलग तीन बार बैठक करेंगे।