Heatwave Alert: देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. यूपी, बिहार और झारखंड में गर्मी से लोग बेहाल हैं. लू लगने से बीते 72 घंटे में यूपी और बिहार में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, आंध्र प्रदेश, बिहार, पूर्वी यूपी, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना में 20 जून तक हीटवेव जारी रहेगा. इन राज्यों में लू से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. यूपी के बलिया में लू चलने के प्रकोप को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बच्चों, गर्भवती महिलाओं ,बुजुर्गों और श्रमिकों को लू से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
ब्रेकिंग न्यूज़