मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का विदेशी पूंजी भंडार 9.8 करोड़ डॉलर घट कर 322.03 अरब डॉलर रह गया है।
पिछले सप्ताह (16 जनवरी) देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.66 अरब डॉलर बढ़ कर 322.13 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई की साप्ताहिक सांख्यिकीय रपट के मुताबिक, विदेशी पूंजी भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा भंडार 1.97 करोड़ डॉलर घट कर 297.51 अरब डॉलर रह गया।
बीते 16 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.68 अरब डॉलर बढ़ कर 297.53 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई के अनुसार, अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में व्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा भंडार पर पाउंड, स्टर्लिग, यूरो और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं के मूल्य में उतार-चढ़ाव का असर पड़ता है।
23 जनवरी को समाप्त सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार में 1.68 करोड़ डॉलर की कमी आई और यह 1.10 अरब डॉलर रह गया।
इस समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.14 करोड़ डॉलर घट कर 4.04 अरब डॉलर रह गया।
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 19.37 अरब डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि नौ जनवरी को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 39.2 करोड़ डॉलर बढ़ कर 19.37 अरब डॉलर हो गया था।