मुंबई, 19 फरवरी (आईएएनएस)। देश का विदेशी पूंजी भंडार 12 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 34.72 करोड़ डॉलर बढ़कर 351.8318 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया, जो 23,909.5 अरब रुपये के बराबर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.5812 अरब डॉलर बढ़कर 330.0195 अरब डॉलर हो गया, जो 22,426.6 अरब रुपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 17.6967 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,201.2 अरब रुपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 2.15 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.0614 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 278 अरब रुपये के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूद भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.2555 अरब डॉलर घटकर 5.42 करोड़ डॉलर दर्ज किया गया, जो 3.7 अरब रुपये के बराबर है।