नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। देश के निर्यात में मई में साल-दर-साल आधार पर 3.93 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 29.99 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 28.86 अरब डॉलर का निर्यात किया गया था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक सामानों, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल्स, ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स और इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात किया गया।
मंत्रालय ने कहा, “मई 2019 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात कुल 21.42 अरब डॉलर का रहा, जबकि मई 2018 में कुल 19.94 अरब डॉलर का था। इसमें 7.42 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।”
वहीं, दूसरी तरफ मई में आयात में 4.31 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 45.35 अरब डॉलर की रही, जबकि साल 2018 के इसी महीने में कुल 43.48 अरब डॉलर का आयात किया गया था।
मई में तेल का आयात कुल 12.44 अरब डॉलर का रहा, जोकि डॉलर के संदर्भ में 2018 के मई की तुलना में 8.23 फीसदी अधिक है। पिछले साल मई में कुल 11.50 अरब डॉलर के तेल का आयात किया गया था।
मंत्रालय ने कहा, “मई 2019 में गैर-तेल आयात कुल 32.91 अरब डॉलर रहा, जोकि मई 2018 के 31.98 अरब डॉलर से 2.90 फीसदी अधिक है।”