कानपुर, 4 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने आशा व्यक्त की है कि अब देश की सुरक्षा की ताकत बढ़ेगी। देश की सुरक्षा बढ़ने से किसी की भी हमारी ओर देखने की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अब देश किसी भी प्रकार के आतंकवाद से निपटने में सक्षम है।
कानपुर में डिफेंस मैटीरियल एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवेलप्मेंट इस्टेब्लिश्मेंट (डीएमएसआरडीई) में शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की हर सीमा की निगरानी की कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना का लाभ पूवरेत्तर के हालात पर भी पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “अब देश किसी भी प्रकार के आतंकवाद से निपटने में सक्षम है। अब गृह तथा रक्षा मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। इससे देश की सुरक्षा को और अधिक मजबूती मिल रही है।”
रिजिजू ने कहा कि सरकार पुलिस तथा पैरामिल्रिटी फोर्स को और आधुनिक बनाने पर काम कर रही है। इनका आधुनिकीकरण होगा। दोनों फोर्स की सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक नगरी कानपुर की गरिमा वापस दिलाना सरकार का लक्ष्य है। देश के सभी आईआईटी के इंजीनियरों को केंद्र की रक्षा इकाइयों से जोड़ने की योजना भी सरकार तैयार कर रही है। आईआईटी-कानपुर का लाभ डीएमएसआरडीई में लिया जाएगा।