भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा संसदीय कार्य राज्यमंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज राज्यसभा का नामांकन-पत्र प्रस्तुत करने के पष्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेष के विकास में भागीदार बनने का दायित्व मुझ पर बढ़ा है। उन्हें मध्यप्रदेष के पार्टी संगठन की टीम में सदस्य के रूप में कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्हें मध्यप्रदेष के विकास की गति में तीव्रता लाने पर गर्व महसूस होगा और वे अपने मंत्रालय में लंबित मध्यप्रदेष की पर्यावरण की योजनाओं की स्वीकृति के मामले तत्परता से निपटाकर प्रदेष की प्रगति में भागीदार बनेंगे।
उन्होंने मध्यप्रदेश के साथ अपने पुराने जुड़ाव की यादे ताजा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेष से मेरा रिष्ता बहुत पुराना है, 1980 के दषक में युवा मोर्चा में जब मैं कार्यकर्ता था, तब से यहां के कार्यकर्ताओं से जुड़ा हुआ हूं। स्व. कुषाभाऊ ठाकरे जी मेरें मार्गदर्षक और प्रेरणास्त्रोत रहे है और उनके मार्गदर्षन में यहां संगठन की नींव मजबूत हुई है। मुझे उनके मार्गदर्षन में काम करने का गौरव प्राप्त हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंरदलाल पटवा जी ने जब महाराष्ट्र से भोपाल तक की संघर्ष यात्रा निकाली थी। उस यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ था। मध्यप्रदेष चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी कई बार मैं यहां आता रहा हूं। मध्यप्रदेष से मेरा यह रिष्ता नामांकन से और मजबूत हो गया है।
श्री प्रकाष जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जो नई सरकार आई है उस नई सरकार ने एक सप्ताह में जनता के हित में फैसले लेने का सिलसिला शुरू किया है और हर सप्ताह की जानकारी आपको मिलेगी कि इस सप्ताह में कौन-कौन से अच्छे फैसले जनता के लिए हुए है और इसलिए मुझे प्रसन्नता है कि देष पहली दफा एक अच्छी और मजबूत सरकार का अनुभव करेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जनोन्मुखी फैसले लेकर जनता को राहत पहंुचाने के लिए कृतसंकल्प है। जनहित के निर्णय व्यक्ति आधारित न होकर नीतिगत होंगे। जिसमें समाज के लंबे समय के हित को ध्यान में रखा जायेगा। उन्होनें कहा कि रोजगार का निर्माण कैसे हो ? यह केन्द्र सरकार का उददेष्य है, आने वाले बजट में उसका दर्षन आपको होगा।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर
- » Bihar Election: पशुपति पारस ने NDA से तोड़ा नाता
- » महाराष्ट्र: किसान परिवार की चमकी किस्मत , खेत में था चंदन का वृक्ष,कीमत पांच करोड़
- » दिल्ली में अब पुराने वाहन नहीं भरवा पाएंगे पेट्रोल-डीजल
- » भोपाल में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घेरकर चाकू मारा