EID 2023: पूरे देश में शनिवार (22 अप्रैल) को ईद मनाई जाएगी. लखनऊ के शिया चांद कमेटी ने चांद के दिखने का एलान किया है. इसके अलावा लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी चांद दिखने की घोषणा की. रमजान का पावन महीना पूरा होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने के पहले दिन ईद मनाई जाती है.
मालूम हो कि ईद से एक दिन पहले चांद का दीदार होता है, जिसे चांद रात कहा जाता है. चांद रात बेहद खास मानी गई है और इस रात लोग इबादत करते हैं. इबादत के जरिए अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं. ईद के इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और ईदी भी देते हैं. इस दिन घर के बच्चों को ईदी व उपहार दिए जाते हैं. ईद-उल-फितर को मीठी ईद कहते हैं और इस दिन घरों में मीठी सेवईयां बनाई जाती है. साथ ही घर में कई अन्य तरह के पकवान भी बनते हैं.