नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग उस पार्टी को कभी वोट नहीं देंगे, जिसने देशद्रोह का कानून खत्म करने का वादा किया है।
मतदाता संपर्क कार्यक्रम के दौरान अपने क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, “दिल्ली हमेशा राष्ट्रवादी विचारकों और उनके समर्थकों का गढ़ रही है। दिल्ली के नागरिक कभी भी किसी राष्ट्रविरोधी तत्व को बर्दाश्त नहीं करते।”
सत्ता में आने के बाद देशद्रोह कानून को खत्म करने के कांग्रेस के वादे पर हमला बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मतदाता इस वादे के लिए इस पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे, साथ ही उन तत्वों को भी, जिन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग से जुड़े जेएनयू के छात्रनेता का खुलेआम पक्ष लिया था।
हर्षवर्धन का मुकाबला कांग्रेस के जे.पी. अग्रवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के पंकज गुप्ता से है। उन्होंने कहा कि भाजपा भारत और राष्ट्रवाद को अपनी पहली प्राथमिकता मानती है और निजी हित को अंतिम प्राथमिकता।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार की इस बात के लिए आलोचना की कि उन्होंने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ 2016 के देशद्रोह मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सरकार उस फाइल को दबाकर बैठी हुई है, जो टुकड़े-टुकड़े नारे में सीधे शामिल रहे मुख्य छात्रनेता के संबंध में अदालत में मामले को ले जाने की अनुमति की मांग करती है।”
हर्षवर्धन ने कहा, “भाजपा ऐसी ताकतों को देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने की कभी अनुमति नहीं देगी।”