लॉस एंजेलिस, 29 जून (आईएएनएस)। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने हॉलीवुड अभिनेता एडी रेडमायने, एमा स्टोन और भारतवंशी अभिनेता देव पटेल को इसका नया सदस्य बनने के लिए आमंत्रित किया है।
अकादमी ने पिछले साल 271 सदस्य बनाए। इस साल इसने 300 से ज्यादा लोगों को सदस्य बनने का निमंत्रण भेजा है। आमंत्रित जनों की इस सूची में ऑस्कर विजेता, नामांकित हो चुके और फिल्म जगत के कई अन्य चर्चित नाम शामिल हैं।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, नई सूची में इस साल ‘द थ्योरी ऑफ ऐवरीथिंग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाले रेडमायने, ‘बर्डमैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए नामांकित हुईं एमा स्टोन, ‘सेल्मा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार पाने वाले रैपर कॉमन और 2009 में आठ ऑस्कर जीतने वाली फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ का हिस्सा रहे देव पटेल के नाम शामिल हैं।
निमंत्रण पाने वालों में अमेरिकी गायक-अभिनेता जॉन लेजेंड का नाम भी है। संगीत जगत से जुड़े अन्य नए सदस्य में गायक-गीतकार ट्रेंट रेज्नर भी शामिल हैं।
नए सदस्यों की नई सूची में शामिल अन्य कलाकारों में अमेरिकी अभिनेत्री एलिजाबेथ बैंक्स, बेनेडिक्ट कंबरबैच, मार्टिन फ्रीमैन, टॉम हार्डी, केविन हार्ट, फेलिसिटी जोन्स, डेविड ओयलोवो, रोजामंड पाइक, क्रिस पाइन, डेनियल रैडक्लिफ, जैसन सेगल और जे.के. साइमन्स शामिल हैं।