भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बुजुर्ग कांग्रेस नेता को बदमाशों ने बुरी तरह यातनाएं दीं और उनकी मूंछ व सिर के बाल तक उखाड़ दिए। कांग्रेस नेता का इंदौर में इलाज चल रहा है, वहीं पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को 60 वर्षीय बुजुर्ग कांग्रेस नेता जसवंत दांगी देवास के सोनकच्छ में आयोजित मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने दांगी और उनके बेटे नरेंद्र को रोका, दोनों को कई घंटों तक बंधक बनाए रखा और मारपीट की। बदमाशों ने दांगी के सिर, मूंछ और कान के बाल तक उखाड़ दिए।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने दांगी और उनके बेटे के साथ मारपीट की, पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाशों ने दांगी को छोड़ दिया। दांगी का इंदौर के अस्पताल में इलाज जारी है।
सोनकच्छ क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओ,पी) कुलवंत सिंह ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि दांगी का इंदौर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मामला पुरानी रंजिश का है, आरोपी गूजर समाज से जुड़े हुए हैं, 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।