नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पूर्वी राज्यों की कृषि क्षमताओं का पूरा लाभ उठाने को उत्सुक है और देश में दूसरी हरित क्रांति लाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार किसानों को उचित और अच्छी कीमतें दिलाने का भी प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभी नियमित कृषि बाजारों को जोड़ने के लिए ई-मार्केटिंग मंच तैयार किया जा रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा, “पूर्वी राज्यों की कृषि क्षमता का पूरा लाभ उठाने के लिए दूसरी हरित क्रांति लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।”