नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में 28 फीसदी की वृद्धि हुई है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी।
कंपनी को वित्त वर्ष 2014-15 की दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,496 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ के मुकाबले 1,915 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी वित्त वर्ष की अवधि जुलाई से जून के बीच मानती है।
एचसीएल टेक्नोलॉजी के मालिक और मुख्य रणनीतिक अधिकारी शिव नाडर ने कहा, “वैश्विक आईटी उद्योग जबरदस्त बदलाव से गुजर रहा है, क्योंकि आईटी खरीददारी का दायरा आईटी से आगे उससे जुड़े उद्योगों पर कब्जा करने तक विस्तारित हो गया है। यह न सिर्फ पारंपरिक क्रेताओं की जमात को बदल रहा है, बल्कि प्रौद्योगिकी को सांगठनिक प्रतिस्पर्धात्मकता के बिल्कुल केंद्र में भी ला रहा है।”
उन्होंने कहा, “ऐसी स्थिति में, संतुलित पोर्टफोलियो, एकीकृत आईटी सेवा और एचसीएल की इंजीनियरिंग क्षमता ने यह सुनिश्चित किया है कि हम उन कंपनियों को सेवा प्रदान करते रहेंगे, जो व्यापारिक मॉडल में बदलाव लाने को उत्सुक हैं।”
एचसीएल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता ने कहा कि इस तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई।
कंपनी की कुल आय अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में 13.4 फीसदी बढ़ कर 9,283 करोड़ रुपये हो गई, जबकि यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8.184 करोड़ रुपये थी।