Friday , 15 November 2024

Home » खेल » दूसरा एकदिवसीय : वेस्टइंडीज के सामने 440 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

दूसरा एकदिवसीय : वेस्टइंडीज के सामने 440 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

जोहांसबर्ग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने वाले कप्तान अब्राहम डिविलियर्स सहित अपने तीन बल्लेबाजों को शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यू वांडर्स स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 440 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जोहांसबर्ग में कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी और निर्धारित 50 ओवरों में दो विकेट पर 439 रन बनाए, जो दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर भी है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैदान पर आस्ट्रेलिया से मिले 434 रनों के जवाब में 438 रन बनाए थे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी टीम एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका के सर्वोच्च स्कोर 443 रनों से थोड़ा ही दूर रह गया और इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा।

सलामी बल्लेबाज रिली रोसू (128) ने हाशिम अमला (नाबाद 153) के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 247 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर की ओर अग्रसर किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है।

रोसू 39वें ओवर की तीसरे गेंद पर सुलेमान बेन को कैच थमा पवेलियन लौटे। जेरोम टेलर की गेंद पर कैच उठाने से पहले रोसू ने 115 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाए।

रोसू के जाने के बाद मैदान पर आए अब्राहम डिविलियर्स (149) ने इस शानदार शुरुआत को धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया और एकदिवसीय में सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाने का कीर्तिमान रच डाला।

डिविलियर्स ने पहले मात्र 16 गेंदों में 51 रन बना सनत जयसूर्या का 18 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और उसके बाद 31 गेंदों में आठ चौके और 10 छक्के की मदद से कोरी एंडरसन के एक साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

श्रीलंका के जयसूर्या ने सात अप्रैल 1996 को पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने का विश्व कीर्तिमान रचा था, वहीं न्यूजीलैंड के एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक लगाकर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 37 गेंदों में शतक लगाने के विश्व कीर्तिमान को ध्वस्त किया था।

डिविलियर्स ने भारत के रोहित शर्मा के एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के कीर्तिमान की भी बराबरी करते हुए 16 छक्के लगाए। रोहित ने दो नवंबर, 2013 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में दोहरा शतक लगाने के दौरान शेन वाटसन के 15 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।

डिविलियर्स आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जोनाथन कार्टर के हाथों कैच आउट हुए। आंद्रे रसेल ने उनका विकेट लिया। इस बीच डिविलियर्स ने 44 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में नौ चौके और 16 छक्के लगाए।

अमला 142 गेंदों पर 14 चौके लगाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज की ओर से ड्वायन स्मिथ सबसे मंहगे गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवरों में 17 की इकॉनमी से 68 रन दिए, जबकि जेरोम टेलर सर्वाधिक 95 रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

दूसरा एकदिवसीय : वेस्टइंडीज के सामने 440 रनों का लक्ष्य (लीड-1) Reviewed by on . जोहांसबर्ग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने वाले कप्तान अब्राहम डिविलियर्स सहित अपने तीन बल्लेबाजों को शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका जोहांसबर्ग, 18 जनवरी (आईएएनएस)। एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाने वाले कप्तान अब्राहम डिविलियर्स सहित अपने तीन बल्लेबाजों को शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका Rating:
scroll to top