मीरपुर (ढाका), 19 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 239 रन बनाए। इसमें साद नसीम (नाबाद 77) और वहाब रियाज (नाबाद 51) के अर्धशतक शामिल हैं।
रियाज और साद ने 154 रनों के कुल योग पर छह विकेट गिरने के बाद 85 रनों की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को संतोषजनक स्थिति में पहुंचाया।
साद ने 96 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। रियाज ने 40 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
इसके अलावा कप्तान अजहर अली ने 36 तथा हारिस सोहैल ने 44 रन जोड़े।
बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए जबकि कप्तान मशरफे मुर्तजा, अराफात सनी, रुबैल हुसैन और नासिर हुसैन को एक-एक सफलता मिली।
तीन मैचों की इस श्रृंखला में बांग्लादेश को 1-0 की बढ़त प्राप्त है। उसने 17 अप्रैल को इसी मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में 79 रनों से जीत हासिल की थी।
यह मैच जीतकर बांग्लादेश इतिहास कायम कर सकता है। उसने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक एक बार भी एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीता है।
बांग्लादेश ने 1999 विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान को हराया था। अब उसे 16 साल के बाद दोबारा जीत मिली है।