Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 97.921 करोड़ : ट्राई

दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 97.921 करोड़ : ट्राई

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। देश में दूरसंचार उपभोक्ता संख्या माह-दर-माह आधार पर 0.85 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए जनवरी 2015 के आखिर में 97.921 करोड़ हो गई, जो दिसंबर 2014 में 97.097 करोड़ थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, आलोच्य अवधि में शहरी दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 57.229 करोड़ से बढ़कर 57.505 करोड़ हो गई। इसी दौरान ग्रामीण उपभोक्ता संख्या 39.868 करोड़ से बढ़कर 40.416 करोड़ हो गई।

इस दौरान देश का दूरसंचार घनत्व 77.58 से बढ़कर 78.16 हो गया।

इसी अवधि में बेतार दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 0.89 फीसदी बढ़ी और यह 94.397 करोड़ से बढ़कर 95.234 करोड़ हो गई।

तार वाले उपभोक्ताओं की संख्या इस बीच 0.49 फीसदी घट गई और यह 2.7 करोड़ से घटकर 2.687 करोड़ रह गई।

जनवरी 2015 में 35.6 लाख उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए आवेदन किया। इससे एमएनपी आवेदनों की कुल संख्या दिसंबर आखिर से जनवरी आखिर तक 14.298 करोड़ से बढ़कर 14.654 करोड़ हो गई।

आलोच्य अवधि में ब्रॉडबैंड उपभोक्ता संख्या 10.21 फीसदी वृद्धि के साथ 8.574 करोड़ से बढ़कर 9.449 करोड़ हो गई।

दूरसंचार उपभोक्ता संख्या 97.921 करोड़ : ट्राई Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। देश में दूरसंचार उपभोक्ता संख्या माह-दर-माह आधार पर 0.85 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए जनवरी 2015 के आखिर में 97.921 करोड़ हो गई, जो नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। देश में दूरसंचार उपभोक्ता संख्या माह-दर-माह आधार पर 0.85 फीसदी वृद्धि दर्ज करते हुए जनवरी 2015 के आखिर में 97.921 करोड़ हो गई, जो Rating:
scroll to top