नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। जनता को बड़े पैमाने पर प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूक बनाने के लिए 10 कड़ियों वाला एक कार्यक्रम ‘हुनरबाज’ दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। देश में विशेष रूप से युवाओं में कौशल निर्माण में इसकी उपयोगिता होगी।
डीडी नेशनल चैनल पर ‘हुनरबाज’ का पहला एपिसोड 18 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे प्रसारित होगा। इसके बाद शेष नौ कड़ियां उसी समय, उसी चैनल पर हर रविवार को प्रसारित की जाएंगी।
टीवी कार्यक्रम ‘हुनरबाज’ कौशल और नवाचार पर प्रकाश डालता है। यह कार्यक्रम लाखों युवा भारतीयों को कई ऐसे तरीकों के बारे में बताने में मदद करेगा, जिससे वे अपने कौशल को उन्नत कर सकते हैं, रोजगार के लायक बन सकते हैं और अपनी आविष्कारशील प्रतिभा का खुद के लिए व्यावसायिक उपयोग कर सकते हैं।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने युवाओं में कौशल निर्माण को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षु (अप्रेंटिस) अधिनियम, 1961 में संशोधन किया है।