नई दिल्ली, 15 सितंबर (आईएएनएस)। बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गुजरते समय गत 22 जुलाई को लापता हुए भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के विमान एएन-32 के सभी यात्रियों को मरा हुआ मान लिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है। आईएएफ के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
आईएएफ एवं नौसेना दोनों के अधिकारियों ने कहा कि उस विमान के मलबे की खोज जारी रहेगी।
चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त उस विमान में चालक दल के छह सदस्यों व वायुसेना, सेना, नौसेना और तटरक्षक बल के 15 कर्मियों के अलावा आठ नागरिक भी थे जो उन कर्मियों के रिश्तेदार थे।
आईएएफ के प्रवक्ता विंग कमांडर अनुपम बनर्जी ने कहा, “परिवारों को सूचित कर दिया गया है लेकिन तलाश अभी जारी है।”
नौसेना के एक अधिकारी ने कहा, “एएन-32 की तलाशी राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण के समुद्र रत्नाकर और सागर निधि पोतों के जरिए अभी जारी है।”
नौसेना, आईएएफ, और तटरक्षक बल के अधिकारी लापता विमान की तलाश करने के लिए सारे प्रयास कर रहे हैं।
यह विमान 33वें स्क्वोड्रन का था और चेन्नई स्थित वायुसेना के ताम्बाराम हवाई अड्डे से सुबह 8.30 बजे उड़ा था। इसके अंडमान निकोबार द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में 11.30 बजे पहुंचने का अनुमान था।