दुबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। दुबई के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मरहबा नमो कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम 50,000 प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। मोदी इस समय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर हैं और उनके स्वागत के लिए यहां भव्य समारोह आयोजित किया गया है।
‘मरहबा नमो’ को इस नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यूएई के इतिहास में पहली ऐसा हो रहा है कि दौरे पर आए किसी देश के प्रमुख को इतने बड़े पैमाने पर सभा करने की इजाजत दी गई है।
स्टेडियम में 30,000 लोगों को बिठाने की क्षमता है और जरूरत पड़ने पर स्टेडियम के बाहर अतिरिक्त 15,000 लोगों के लिए इंतजाम किया जा सकता है। मोदी के स्वागत में आयोजित समारोह में यहां फूड स्टॉल, डीजे और दो विशाल वीडियो वाल का भी इंतजाम किया गया है। वीडियो वाल के माध्यम से मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
दुबई पुलिस के दिशानिर्देशों के अनुसार, आयोजकों ने बताया कि स्टेडियम के फाटक लोगों के लिए अपराह्न् तीन बजे खोल दिए जाएंगे। समारोह में सांस्कृति कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरू हो जाएगा, जिसमें 35 अंतर्राष्ट्रीय कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे। मोदी रात आठ बजे यहां लोगों को संबोधित करेंगे। उनका भाषण एक घंटे का होगा।
भारतीय महावाणिज्य अनुराग भूषण ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “हम भाग्यशाली हैं कि मोदी ने यूएई के दौरे का निश्चय किया। इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में यूएई का दौरा किया था। इस दौरे से यहां रह रहे प्रवासी भारतीय गर्व का अनुभव करेंगे। हम चाहते हैं कि यह दौरा यादगार हो।”
मरहबा नमो की आयोजक समिति के सदस्य बी.आर. शेट्टी ने कहा, “यह प्रवासी भारतीयों के लिए किसी सपने के साकार होने जैसा है। हम चाहते हैं कि कार्यक्रम अच्छे से निबटे, ताकि भारत सरकार और यूएई सरकार दोनों यहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों पर गर्व कर सकें।”
यूएई में 26 लाख भारतीय रहते हैं।