मुंबई, 22 मार्च (आईएएनएस)। टीवी धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’ में संध्या राठी के किरदार से मशहूर हुईं अभिनेत्री दीपिका सिंह अपनी दोस्त दिव्यांका त्रिपाठी से मातृत्व के गुर सीख रही हैं।
दीपिका यह सब धारावाहिक की कहानी में आए बदलाव की वजह से कर रही हैं।
धारावाहिक की कहानी में संध्या जुड़वा बच्चों की मां बन चुकी हैं और उन्हें अपने बेटों के साथ अच्छे संबंध बनाने हैं। इसी के लिए दीपिका ने अपनी दोस्त दिव्यांका से मदद मांगी है, जिनके ‘ये है मोहब्बतें’ में सौतेली बेटी रूही के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं।
दीपिका ने कहा, “मैं दिव्यांका और रूही के संबंधों से काफी प्रभावित हूं। मैं कई बार दोनों से मिल चुकी हूं। यहां तक कि दर्शकों को भी दोनों मां-बेटी का रिश्ता काफी भाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “इसलिए जब मेरे धारावाहिक के किरदार के लिए मुझे पूर्वाभ्यास करना पड़ा, तो मेरे दिमाग में सबसे पहले दिव्यांका का ख्याल आया, उससे बात करके अब मैं अपने किरदार को नया रूप देने के लिए बिल्कुल तैयार हूं।”