नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों के रोजगार के लिए दो दिवसीय मेले का आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने उद्घाटन किया। इस मेले का 7 से 8 सितंबर तक व्यावसायिक विकलांग पुनर्वास केन्द्र (वीआरसीएच), प्लॉट नं-9-11, कड़कड़डूमा में आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर थावरचंद गहलोत ने कहा कि दिव्यांगजनों और समाज के कमजोर वर्गो के कल्याण के लिए भारत सरकार ने पिछले 2 वर्षो के दौरान अनेक पहल की हैं। दिव्यांगजनों के लिए 2014-15 से अनेक प्रकार की छात्रवृत्तियां शुरू की गई हैं। इन्हें टूल किट्स बांटने के लिए 2000 से भी अधिक विशेष शिविर आयोजित किए गए हैं। उन्होंने दिव्यांगजनों को उनके कैरियर में सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे मेलों से दिव्यांगजनों का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच उपलब्ध होगा।
दिव्यांगजनों के लिए इस विशेष रोजगार मेले में लगभग 30 निजी क्षेत्र कंपनियां और उद्योग भाग ले रहे हैं। अपनी जरूरत के आधार पर ये कंपनियां और उद्योग इन्हें रोजगार देने के लिए दिव्यांगजनों का मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके अलावा दिव्यांगजनों को भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत की जा रही विभिन्न रोजगार योजनाओं, प्रशिक्षणों और छात्रवृत्तियों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
अनेक प्रख्यात संगठन जैसे एनएचएफडीसी, वीआरसीएच, एनएसआईएस, दिव्यांगों के लिए कौशल परिषद, डीएसएफडीसी, पीएनबी, आईडीबीआई और एसबीओएच आदि ने अपने-अपने कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में दिव्यांगजनों को जानकारी देने के लिए इस मेले में अपने स्टाल लगाए हैं। इच्छुक दिव्यांगजनों को रोजगार मेले में अपने फोटो पहचान पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, शैक्षिक और अनुभव प्रमाण पत्र (मूल और फोटो कापी) के साथ पहुंचना चाहिए। रोजगार मेले के दौरान दिव्यांगजनों को टूल किट वितरित किये जायेंगे और उन्हें वेतन रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल विकास के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी।