पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि 02791 सिकंदराबाद-पटना विशेष गाड़ी 6 नवंबर शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.47 बजे, दूसरे दिन रामागुंडम से 00.50 बजे, बल्हारशाह से 3.40 बजे, नागपुर से 7.10 बजे, इटारसी से 12.30 बजे, जबलपुर से 15.35 बजे, सतना से 18.20 बजे, मानिकपुर से 20.32 बजे, इलाहाबाद से 23.10 बजे, तीसरे दिन वाराणसी से 2.10 बजे तथा मुगलसराय से 3.20 बजे छूटकर पटना 08.05 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 02792 पटना-सिकंदराबाद विशेष गाड़ी 9 नवंबर सोमवार को पटना से 9.30 बजे प्रस्थान कर मुगलसराय से 13.45 बजे, वाराणसी से 14.45 बजे, इलाहाबाद से 18.55 बजे, मानिकपुर से 20.40 बजे, सतना से 22.40 बजे, दूसरे दिन जबलपुर से 01.05 बजे, इटारसी से 05 बजे, नागपुर से 10.05 बजे, बल्हारशाह से 15.50 बजे तथा काजीपेट से 17.15 बजे छूटकर सिकंदराबाद 19.25 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।
यादव ने बताया कि 02793 सिकंदराबाद-पटना सुविधा विशेष गाड़ी 13 नवंबर शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.47 बजे, दूसरे दिन रामागुंडम से 00.50 बजे, बल्हारशाह से 3.40 बजे, नागपुर से 7.10 बजे, इटारसी से 12.30 बजे, जबलपुर से 15.35 बजे, सतना से 18.20 बजे, मानिकपुर से 20.32 बजे, इलाहाबाद से 23.10 बजे, तीसरे दिन वाराणसी से 02.10 बजे तथा मुगलसराय से 03.20 बजे छूटकर पटना 8.05 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह वापसी यात्रा में 02794 पटना-सिकंदराबाद सुविधा विशेष गाड़ी 19 नवंबर गुरुवार को पटना से 17.30 बजे प्रस्थान कर मुगलसराय से 21.40 बजे, वाराणसी से 22.45 बजे, दूसरे दिन इलाहाबाद से 2.40 बजे, मानिकपुर से 4.42 बजे, सतना से 6.05 बजे, जबलपुर से 9.10 बजे, इटारसी से 13.15 बजे, नागपुर से 18.40 बजे, बल्हारशाह से 22.50 बजे, तीसरे दिन रामागुंडम से 00.50 बजे तथा काजीपेट से 2.22 बजे छूटकर सिकंदराबाद 4.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, शयनयान श्रेणी के 12 तथा एसएलआर के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।