चेन्नई, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (सेबी) ने सोमवार को कहा कि पिरामिड साइमीरा के पूर्व प्रमोटर पी.एस. सामीनाथन की पत्नी उमा सामीनाथन की संपत्ति नीलाम की जाएगी। यह नीलामी बकाया का भुगतान न करने के लिए की जाएगी।
सेबी के अनुसार, सामीनाथन को विभिन्न अपराधों के लिए दंडित किया गया, लेकिन कुल 12,750,000 रुपये का बकाया भुगतान न करने के बाद उसकी पत्नी इस धनराशि का भुगतान करने पर राजी हुई और जमानत के रूप में एक आवासीय संपत्ति पेश की।
चूंकि दोनों निर्धारित तिथि पर बकाये का भुगतान नहीं कर पाए, लिहाजा सेबी ने संपत्ति जब्त कर ली और अब उसे 18 नवंबर को नीलाम किया जाएगा।