गाजियाबाद – दिल्ली, नोएडा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्य स्थानों पर बुधवार को घने कोहरे की चादर छाई रही. जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. पूरे उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति और भी गंभीर हो गई. कोहरे के कारण उड़ान और ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं.
दिल्ली में बुधवार सुबह करीब 5:30 बजे 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग ने दिन के लिए न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल छाए रहने तथा हल्की वर्षा या बूंदाबांदी होने का अनुमान भी जताया है.