IMD Weather Alert: उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, यूपी-बिहार में मौसम साफ है. अब सुबह और शाम को ही ठंड का असर है. मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों में 3 डिग्री तक तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार हैं.प्रदेश के अधिकतर जिलों में 10 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. उमरिया और मलाजखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजधानी दिल्ली में भी ठंड का सिलसिला खत्म होने के बाद अब लगातार तापमान में इजाफा हो रहा है. शनिवार को यहां पर तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और वही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 25 तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. दिल्ली में आसमान ज्यादातर साफ नजर आ रहे हैं. अगर AQI की बात करें तो आज दिल्ली का औसत AQI 242 दर्ज किया गया है. ये बीते दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा है और खराब श्रेणी में आता है.अगर एनसीआर के AQI की बात करे तो फरीदाबाद में 188, गुरुग्राम में 230, गाजियाबाद में 197, ग्रेटर नोएडा में 194 और नोएडा में 180 दर्ज किया गया.